Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़िन्दगी में हमेशा उसी इन्सान को चुनना जो पैसों से

ज़िन्दगी में हमेशा उसी इन्सान को चुनना
जो पैसों से ज्यादा आपकी इज्जत करे...
क्योंकि पैसा दोबारा कमाया जा सकता है....
परन्तु इज्जत कमाना बहुत मुश्किल है।
पैसा कमाना मुश्किल नहीं,
पैसा कमाना तो भाग्य की बात है,
पर आज के ज़माने में किसी का प्यार पाना
सौभाग्य की बात है,
इसलिए उसके लिए मत रोना जो आपकी कदर ना करे,
पर उसे ज़रूर संभाल के रखना 
जो आपकी खुशी के लिए खुद को बदल दे।

©Chetna Dubey
  #alwaysremember