White वनराक्षस एक प्रेम कहानी ( भाग - 21) " कौन है ? जवाब दो मैं पूछती हूं कौन है, वनराज ये तुम हो न ? क्यों मेरे पीछे पड़े हुए हो, मैंने तुम्हारा क्या बिगाड़ा है ? क्या गलती है मेरी यही न कि मैंने तुमसे बहुत प्यार किया तुम पर आँखें बंद कर के एतबार किया। अगर मुझे पता होता कि तुम इंसान नहीं बल्कि एक राक्षस हो तो तुमसे कभी मैं प्यार नहीं करती और तुम मुझे डरा कर क्या साबित करना चाहते हो कि मैं तुमसे डर गई तो ये तुम्हारी गलतफैमी है। मुझे मारना चाहते हो न तो लो मार दो मुझे आज शाल्या तुमसे भागेगी नहीं बल्कि तुम्हारा सामना करेगी, आओ ना मारो मुझे आओ। " शाल्या चीखते हुए कहती है। ©Royal Anayel Queen #Thinking 'लव स्टोरीज' लव स्टोरी खतरनाक लव स्टोरी शायरी