Nojoto: Largest Storytelling Platform

इश्क एक कैद है उम्मीदों पर जी लीजिए मयख़ाने कम पड़ने

इश्क एक कैद है
उम्मीदों पर जी लीजिए
मयख़ाने कम पड़ने लगे
बंद आँखों से पी लीजिए

यहाँ-वहाँ से छलक रहा
तेरा दर्द है या है सुरा
दुनिया शायरी समझ रही
अपने जख़्मों को सी लीजिए

वो गाँठ किस काम की
जो पंखों को मेरे बाँध दे
आसमाँ में न सही
अपने दायरों में ही उड़ लीजिए...
© abhishek trehan #इश्क़ #कैद #रिहाई #दायरे #manawoawaratha #yqdidi #asetheticthoughts #restzone
इश्क एक कैद है
उम्मीदों पर जी लीजिए
मयख़ाने कम पड़ने लगे
बंद आँखों से पी लीजिए

यहाँ-वहाँ से छलक रहा
तेरा दर्द है या है सुरा
दुनिया शायरी समझ रही
अपने जख़्मों को सी लीजिए

वो गाँठ किस काम की
जो पंखों को मेरे बाँध दे
आसमाँ में न सही
अपने दायरों में ही उड़ लीजिए...
© abhishek trehan #इश्क़ #कैद #रिहाई #दायरे #manawoawaratha #yqdidi #asetheticthoughts #restzone