Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज चाँदनी चाँद से बोली अजी कुछ कहती हूँ सुनते हो

आज चाँदनी चाँद से बोली 
अजी कुछ कहती हूँ सुनते हो 
बहुत हुआ ये संग- संग रहना
क्यों ना खुलके झगड़ते है ?? 
सुनी जो बातें आज चाँद ने 
वह भी यारों अब हतप्रभ था 
पता- नहीं क्या हुआ है यारा 
बस यही सोचकर चिंतित था 
अजी बात बढ़ी जो धीरे- धीरे 
फिर चाँद सनम खुलकर बोला
बिन -मेरे ना अस्तित्व है तेरा
तू कुछ भी ना यार ओ पाएगी 
गर ना हीं छोड़ी जिद जो तूने 
तू खुद के हाथों मिट -जाएगी 
सुनी जो बातें आज -चाँद की 
अजी सच में होश हीं आया है 
समझ गयी वो अब यह यारों 
किसने- उसको बहकाया है..
अजी गर ना मिली डांट चाँद से 
वो उलझन में हीं आ जाती....
नहीं है होता ज्यादा कुछ भी 
वो खुद को हीं  यार मिटा जाती

©ANOOP PANDEY
  #swiftbird 
#राधेकृष्ण 🙌🙌