अपनो ने इतना अकेला कर दिया कि हम अपनो में ही अपने ढूंढते रहे। वक़्त ने इस मोड़ पर ला कर खड़ा कर दिया कि हम गैरों के सामने अपने राज खोलते रहे। बिखरे जब यूँ पतझड़ के मौसम में सूखे पत्तों की तरह तब मालूम हुआ कि हम तो इस दुनिया की भीड़ में खुद को खोकर खुद को ही खोजते रहे। #Isolated #nojoto #zindagi #quoteshindi #quoteslines #quoteswriters #evening #alone #sushmathakur