ये नूरानी अक्स, और ये परियों सा तेरा चेहरा, ये घनी ज़ुल्फें, उसपे तेरी मुस्कान का पहरा, ये चूड़ियों की खन-खन, ये कानों के झूमके, ये आँखों की तेरी चमक, हाँ, मुझसे कह रही है, . . . एक शेरनी आज क़त्ल करने निकली है। इसमे साहित्य मत ढूँढियेगा। बस कुछ जज़्बात है और कुछ तारीफ़ है किसी प्यारे से दोस्त के लिये। इकराश़ #YqBaba #YqDidi #ikraashnaama #Husn #Taareef