Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज असम के प्रसिद्ध गायक,गीतकार,संगीतकार भूपेन हजा

आज असम के प्रसिद्ध गायक,गीतकार,संगीतकार  भूपेन हजारिका की जयंती है
उनकी आवाज़ में  गाए अनेकों  गीतों की स्मृतियाँ आज भी  ताजा हो जाती हैं 
जैसे -मिले सुर मेरा तुम्हारा---दिल हूँ हूँ करे----घबराएं,
गंगा तुम बहती हो क्यों---समय ओ धीरे चलो ---आदि।
लोकप्रिय गीत गाए,8सितम्बर 1926 को असम मे जन्मे 
इस महान गीत कार का आज जन्मदिन है ।
असोम रत्न, पद्म भूषण, दादा साहेबफाल्के आदि विशेष पुरस्कारों से 
सम्मानित भूपेन हजारिक की मृत्यु 05नवम्बर 2011को हुई
 किन्तु रूदाली जैसी प्रसिद्ध फिल्मों मे गाए गीतों में  वे आज भी अमर हैं ।
🌹🙏🌹

©Pushpendra Pankaj
  भूपेन हजारिक

भूपेन हजारिक #कविता

263 Views