इस महामारी इस करोना काल में भी कुछ लोग अगर अपना फायदा देख रहे यह बहुत ही शर्म की बात है । अभी हमें सरकार - सरकार ना खेलकर एक दूसरे के बारे में सोचना चाहिए , एक दूसरे को इस विपदा से बाहर निकालने का सोचना चाहिए । कुछ तो शर्म करो कुछ तो अपनी इंसानियत के बारे में भी सोचो यहां नहीं तो ऊपर भी तुम्हें जवाब देना होगा । लोगों को ऑक्सीजन नहीं लोगों को इंजेक्शन नहीं लोग तिल तिल कर के मर रहे हैं , उसमें भी तुम अपना फायदा सोच रहे । यह कैसी इंसानियत यह कैसे तुम , तुम अगर लोगों की मदद नहीं कर सकते तो लोगों के लिए चीजें और भ्यावक मत बनाओ । इस समय अपना फायदा ना देखो और उनके फायदे के बारे में सोचो जो सब कुछ बेच - बेच कर तुम्हारे पास आ रहे हैं । कुछ लोगों की वजह से यह विपदा आन पड़ी है , माना हमारी भी गलती थी कुछ ढीलाई हमने भी की जो इतनी बड़ी मुसीबत आन पड़ी । माना अब जो गलती हो गई उसमें तुम अपनी और गलती ना लगाओ , चीजों को यही सुधरने दो उसे और बड़ा ना बनाओ । यह कैसी विपदा और यह कैसा करोना काल । ©Short And Sweet Blog #lockdown2021 #कोविड19 #HelpOthers #helping