Nojoto: Largest Storytelling Platform

White hate कितना बड़ा शब्द हैं ये , क्या इतना आस

White hate 
कितना बड़ा शब्द हैं ये , 
क्या इतना आसान हैं किसी से नफरत करना, 
नहीं बिल्कुल भी नहीं । 
   बल्कि प्यार करना आसान हैं 
आप  कई बार, कई लोगों से प्यार करते हैं। 
जैसे अपने ख्वाबों से, अपने परिवार से, 
अपने आप से भी थोड़ा ही सही 😁। 
पर नफरत इतनी आसानी से नहीं की जा सकती 
और ना ही करनी चाहिए। 
क्योंकि आपका इंसान होना ही मोहब्बत का पैगाम देता हैं, 
और भेड़- चाल का हिस्सा बनकर तो बिल्कुल भी नहीं 
किसी समुदाय या धर्म या किसी भी इंसान, जानवर 
कोई भी चीज जो खुदा ने बनाई हैं, 
उससे नफरत करना , खुदा की बनाई गई चीजों की तौहीन करने जैसा हैं। 
आप कैसे कह सकते हैं कि वो खुबसूरत नहीं या वो कितना बुरा हैं, 
और खुद सोचें खुदा की बनाई गई कोई चीज गलत हो सकती हैं। 
हाँ इंसान का व्यवहार उस पर डेपेन्ड करता हैं। 
1/2/25
10:32 a. m. 
U. K.

©Ubaida khatoon Siddiqui #Ubaidakhatoon 
#ubaidawrites 
#Thoughts  आज का विचार नये अच्छे विचार
White hate 
कितना बड़ा शब्द हैं ये , 
क्या इतना आसान हैं किसी से नफरत करना, 
नहीं बिल्कुल भी नहीं । 
   बल्कि प्यार करना आसान हैं 
आप  कई बार, कई लोगों से प्यार करते हैं। 
जैसे अपने ख्वाबों से, अपने परिवार से, 
अपने आप से भी थोड़ा ही सही 😁। 
पर नफरत इतनी आसानी से नहीं की जा सकती 
और ना ही करनी चाहिए। 
क्योंकि आपका इंसान होना ही मोहब्बत का पैगाम देता हैं, 
और भेड़- चाल का हिस्सा बनकर तो बिल्कुल भी नहीं 
किसी समुदाय या धर्म या किसी भी इंसान, जानवर 
कोई भी चीज जो खुदा ने बनाई हैं, 
उससे नफरत करना , खुदा की बनाई गई चीजों की तौहीन करने जैसा हैं। 
आप कैसे कह सकते हैं कि वो खुबसूरत नहीं या वो कितना बुरा हैं, 
और खुद सोचें खुदा की बनाई गई कोई चीज गलत हो सकती हैं। 
हाँ इंसान का व्यवहार उस पर डेपेन्ड करता हैं। 
1/2/25
10:32 a. m. 
U. K.

©Ubaida khatoon Siddiqui #Ubaidakhatoon 
#ubaidawrites 
#Thoughts  आज का विचार नये अच्छे विचार