New Year 2024-25 एक और साल बीत गया देखते-देखते, कभी आंखों में आंसू थे, तो कभी होठों पे मुस्कान, कभी सुकून भरा दिन था, तो कभी बेचैनी की नींद, कुछ नए लोग मिले, तो कुछ लोग बिछड़ भी गए, कुछ लोग दिल में उतर गए, तो कुछ लोग आंखों से उतर गए, कुछ नए रिश्ते बने, तो कुछ टूट भी गए, अलग-अलग भावनाओं का संगम था, ये बीता साल,, अब नया साल आने वाला है, मेरी तरफ से आप सभी को नए साल की शुभकामनाएं।। ©Anjali Srivastava #NewYear2024-25 #new year#positiviness#motivation#love#newbeginning#newyear2025#success