जो मेरे सपनो का आधार है, वो हैं मेरे पापा।♥️ जो खुशियों का खजाना है, वो हैं मेरे पापा।♥️ सुबह उठते ही जिन्हें खोजती है मेरी आंखे, वो हैं मेरे पापा।♥️ जो दुनियां में मेरे सबसे अच्छे दोस्त है, वो हैं मेरे पापा।♥️ जो मेरी जान मेरी दुनियां है, वो हैं मेरे पापा।♥️ जो मेरे लिए प्रेरणस्रोत हैं , वो है मेरे पापा।♥️ जिंदगी को जिंदादिली से, जीना सिखाया जिन्होंने, वो हैं मेरे पापा। Love you paaa♥️♥️ ---सरस.k 27jl #मेरे_पापा