Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिम्मेदार नागरिक समाज हित का भार जो अपने सर उठाता

जिम्मेदार नागरिक समाज हित का भार जो अपने सर उठाता है
वही शक्स जिम्मेदार नागरिक कहलाताहै।
जिम्मेदारियो को बखूबी निभाता है
हर काम मे सबका हाथ‌ बटाता है
कोई भी कार्य हो उसे करने सबसे पहले उतर आता है
वही शक्स जिम्मेदार नागरिक कहलाता है।।
जो समाज को लेकर चिंतित हो
दुष्प्रभावो से हमेशा वंचित हो,
जो हर घड़ी सोचे लोगो के हित मे
अच्छे गुण उसके अन्दर संचित हो,
ऐसा इन्सान देशको समृध्दि की ओर ले जाता है
हर पहलुओ मे लोगो का अच्छा मार्गदर्शन कराता है
वही शक्स जिम्मेदार नागरिक कहलाता है।।

©shubh chaurasiya jimmedaar nagarik......
#PoetInYou #poem
जिम्मेदार नागरिक समाज हित का भार जो अपने सर उठाता है
वही शक्स जिम्मेदार नागरिक कहलाताहै।
जिम्मेदारियो को बखूबी निभाता है
हर काम मे सबका हाथ‌ बटाता है
कोई भी कार्य हो उसे करने सबसे पहले उतर आता है
वही शक्स जिम्मेदार नागरिक कहलाता है।।
जो समाज को लेकर चिंतित हो
दुष्प्रभावो से हमेशा वंचित हो,
जो हर घड़ी सोचे लोगो के हित मे
अच्छे गुण उसके अन्दर संचित हो,
ऐसा इन्सान देशको समृध्दि की ओर ले जाता है
हर पहलुओ मे लोगो का अच्छा मार्गदर्शन कराता है
वही शक्स जिम्मेदार नागरिक कहलाता है।।

©shubh chaurasiya jimmedaar nagarik......
#PoetInYou #poem