तुम्हें मेरी क़सम तेरे साथ होने से ही मेरी दुनिया

तुम्हें मेरी क़सम

तेरे साथ होने से ही मेरी दुनिया खूबसूरत हसीं है,
तुझसे ही तो यारा मेरी जिंदगी में हर पल खुशी है।

मेरे हमसफ़र बनकर सदा तुझसे ही मेरी जिंदगी है,
जिंदगी भर तुम्हें प्यार करना ही अब मेरी बंदगी है।

खुदा से हर दुआ हर मन्नत में तुझको ही मांगते है,
जिंदगी बनाकर तेरे संग जिंदगी बिताना चाहते है। 

हम तुम कभी जुदा ना होंगे सनम खाते ये क़सम है,
राह-ए-मोहब्बत में धोखा ना देना तुम्हें मेरी क़सम है।

जिंदगी के हालातों का हमें मिलकर सामना करना है,
हर हाल में हम दोनों को एक दूजे का बनके रहना है। 11/10/2021

#kkतुम्हेंमेरीक़सम 
#जन्मदिनकोराकाग़ज़ 
#kkजन्मदिनमहाप्रतियोगिता 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#कोराकाग़ज़
तुम्हें मेरी क़सम

तेरे साथ होने से ही मेरी दुनिया खूबसूरत हसीं है,
तुझसे ही तो यारा मेरी जिंदगी में हर पल खुशी है।

मेरे हमसफ़र बनकर सदा तुझसे ही मेरी जिंदगी है,
जिंदगी भर तुम्हें प्यार करना ही अब मेरी बंदगी है।

खुदा से हर दुआ हर मन्नत में तुझको ही मांगते है,
जिंदगी बनाकर तेरे संग जिंदगी बिताना चाहते है। 

हम तुम कभी जुदा ना होंगे सनम खाते ये क़सम है,
राह-ए-मोहब्बत में धोखा ना देना तुम्हें मेरी क़सम है।

जिंदगी के हालातों का हमें मिलकर सामना करना है,
हर हाल में हम दोनों को एक दूजे का बनके रहना है। 11/10/2021

#kkतुम्हेंमेरीक़सम 
#जन्मदिनकोराकाग़ज़ 
#kkजन्मदिनमहाप्रतियोगिता 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#कोराकाग़ज़