White पुरानी यादें सिख और सबब हर पुरानी यादों को भूल जाओ, ऐसा कहना गलत है, क्योंकि उनमें छिपी होती हैं कई अनकही बातें। कुछ यादें दिल को चुभती हैं, तो कुछ सुकून देती हैं, जीवन के सफर में यही हमें रास्ता दिखाती हैं। वो लम्हें, जो बीत गए, फिर लौटकर नहीं आते, पर उनकी छाप से हमारे सपने सजते जाते। पुरानी यादें सिख और सबब दोनों होती हैं, गिरते हैं जहां, वहीं संभलने की राह होती है। हर गम, हर खुशी का अपना एक मतलब होता है, बीते कल से ही हमारा आज बेहतर होता है। तो न भूलो उन यादों को, जो साथ निभाती हैं, क्योंकि वही तो हमें जीने की वजह समझाती हैं। ©Evelyn Seraphina #GoodMorning motivational quotes in hindi motivation shayari motivational story in hindi#nojoto #writer