Nojoto: Largest Storytelling Platform

#तूफ़ान के हालात हैं ना किसी सफर में रहो, पंछियों

 #तूफ़ान के हालात हैं ना किसी सफर में रहो, 
पंछियों से है गुज़ारिश अपने शजर में रहो।

#ईद के चाँद हो अपने ही घरवालों के लिए, 
ये उनकी खुशकिस्मती है उनकी नज़र में रहो।

#तुम ने खाक़ छानी है हर गली चौबारे की, 
कुछ दिन की तो बात है अपने घर में रहो।
 #तूफ़ान के हालात हैं ना किसी सफर में रहो, 
पंछियों से है गुज़ारिश अपने शजर में रहो।

#ईद के चाँद हो अपने ही घरवालों के लिए, 
ये उनकी खुशकिस्मती है उनकी नज़र में रहो।

#तुम ने खाक़ छानी है हर गली चौबारे की, 
कुछ दिन की तो बात है अपने घर में रहो।