घूँघट में समाज को रखने वाले लोग बहुत बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, करते हैं देह का व्यापार और बेटी बहू की इज्जत नीलाम करते हैं। खुद की बहू बेटियों को रखते हैं अपने घरों की दहलीज़ के अंदर, मिटाने को अपनी हवस दूसरों की बहू बेटियों का शिकार करते हैं। ♥️ Challenge-751 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।