Nojoto: Largest Storytelling Platform

# पेश इमाम हाफिज शरीफ के जनाजे मे | Hindi वीडियो

पेश इमाम हाफिज शरीफ के जनाजे में हजारों लोग हुए शामिल 


बहराइच, जिले के नवाबगंज कस्बे के मरकजी हज्जिन मस्जिद के पेश इमाम हाफिज शरीफ अहमद अंसारी का लम्बी बिमारी के बाद  निधन हो गया । उनके अंतिम संस्कार में हजारों की संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य मौजूद रहे। शरीफ जी ने मदरसा रहमानिया का संचालन किया। और बच्चों को दीनी तालीम बढ़ाते रहे। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है उनकी मिट्टी में मौलाना सलीम कास्मी मौलाना जैनुल आबेदीन कास्मी, हाफिज मकबूल,हाफिज वासित, हाफिज अम्मार, हाफिज जुबेर, हाफिज अबू बकर, नसीम अहमद अंसारी हाजी नवाब, हसीब अहमद,हाजी खलील,इमामुल रहमान,सेराज अहमद अंसारी, जुनेद अहमद अंसारी, जमील अंसारी, ,हाजी शकील अहमद, हाजी नबी अहमद डाक्टर महबूब अहमद कास्मी ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
ravendra1662

Ravendra

New Creator
streak icon1

पेश इमाम हाफिज शरीफ के जनाजे में हजारों लोग हुए शामिल बहराइच, जिले के नवाबगंज कस्बे के मरकजी हज्जिन मस्जिद के पेश इमाम हाफिज शरीफ अहमद अंसारी का लम्बी बिमारी के बाद निधन हो गया । उनके अंतिम संस्कार में हजारों की संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य मौजूद रहे। शरीफ जी ने मदरसा रहमानिया का संचालन किया। और बच्चों को दीनी तालीम बढ़ाते रहे। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है उनकी मिट्टी में मौलाना सलीम कास्मी मौलाना जैनुल आबेदीन कास्मी, हाफिज मकबूल,हाफिज वासित, हाफिज अम्मार, हाफिज जुबेर, हाफिज अबू बकर, नसीम अहमद अंसारी हाजी नवाब, हसीब अहमद,हाजी खलील,इमामुल रहमान,सेराज अहमद अंसारी, जुनेद अहमद अंसारी, जमील अंसारी, ,हाजी शकील अहमद, हाजी नबी अहमद डाक्टर महबूब अहमद कास्मी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। #वीडियो

144 Views