हर घर के कोने कोने की हो गयी सफाई, ज़ोर शोर से सब लगे घर सजाने में, कोई कमी न रह जाये,लक्ष्मी की अगवाई में, औक़ात से ज़्यादा ख़र्च करने में लगा धन !धन की देवी घर बुलाने में..! भूल जाता है, हर इंसान ! लक्ष्मी आती नहीं बहकाने में, सोचा है कभी!कितनी सुरक्षित है,घर की लक्ष्मी इस ज़माने में ..! क्यों ! मैन का मैल ना धोये कोई, लगा हुआ है,हर शख़्स तन को महकाने में, गर मन उजला कर लो, कठिनाई कम होगी ज़िंदगी बिताने में..! कभी ठहरती नहीँ लक्ष्मी उस जगह,जहां,औरत को इज़्ज़त नहीँ, क़ीमत मिलती हो नज़राने में..! लक्ष्मी खुदबखुद आ जायेगी, फ़ितरत बदल लो खुद की,वक़्त न गवाओ उसे लुभाने में..! #हनु #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #yqbaba #thoughts #reality #morningmotivation #thoughtoftheday # poem