Nojoto: Largest Storytelling Platform

बाबा साहब के सम्मान में बाबा साहब को संविधान की

बाबा साहब के सम्मान में
बाबा साहब  को  संविधान  की  शान  कहते  हैं,
जनहित  के  विधान   को   संविधान  कहते  हैं।
संविधान से मिले अधिकारों को वरदान कहते हैं,
वरदान देने वाले को देवता या भगवान कहते हैं।
अच्छी नीयत जो अनमोल हो उसे ईमान कहते हैं,
जो  ईमान  को   बेच  दे  उसे  बेईमान  कहते  हैं।
नेताओं की बेईमानी को जहर लगा बाण कहते हैं,
लालच को  बेईमानी के  बाण की  कमान कहते है।
संविधान का दुरूपयोग करने वालों को हैवान कहते हैं, 
हैवानों   से   बचाने   वालों   को    महान   कहते  हैं।
जो  व्यक्ति  अंधभक्ति  करे   उसे  नादान  कहते  हैं,
जो अक्ल भलाई के काम आए  उसे ज्ञान कहते हैं।
जिसका चरित्र  अच्छा हो  उसे चरित्रवान कहते हैं,
चरित्रवान   के    आदर    को   सम्मान   कहते  हैं। 
जो  नि:स्वार्थ  दिया   जाए   उसे  दान  कहते  हैं,  
जो दान सुपात्र को मिले उसे उत्तम दान कहते हैं।
जो  नजरों  में  दिखाई  दे उसे   तूफान  कहते  हैं, 
जो नजरिये में  दिखाई दे  उसे  पहचान कहते हैं।  
अपनी क्षमताओं पर यकीन को स्वाभिमान कहते हैं,
अनुचित   गर्व   करने   को   अभिमान   कहते  हैं।
अत्यधिक  दुष्ट   व्यक्ति   को  शैतान   कहते  हैं,
जो व्यक्ति इंसानियत निभाये उसे इंसान कहते हैं...
  लालीराम

©Laliram
  बाबा साहब के सम्मान में
laliram4451

Laliram

New Creator

बाबा साहब के सम्मान में #कविता

129 Views