आओ हम सब मिलकर, हिंदी का गुणगान करे सुनहरे शब्दों से संजोकर, हम सब इसका मान करे दिखावे में नहीं, अपितु हृदय से सम्मान करे आओ हम सब मिलकर, हिंदी का गुणगान करे हो वाणी में मधुरता, कटुक शब्द का त्याग करे हो स्वयं में बेहतरीन, इतना तो विश्वास करे हिंदुस्तान की शान है हिंदी, आओ हम अभिमान करे आओ हम सब मिलकर, हिंदी का गुणगान करे हो अपशब्दों से दूरी, सुंदर शब्दों का ध्यान करे क्या उचित क्या अनुचित, शब्दों की पहचान करे हृदय से सम्मान हो, अपितु ना अवमान करे आओ हम सब मिलकर, हिंदी का गुणगान करे 👉आप सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.. 💐💐💐 👉 ये हमारे द्वारा आयोजित प्रतियोगिता संख्या - 29. है आप सब को दिए गए शीर्षक के साथ Collab करना है..! 👉 आज आप अपनी रचनाओं को अपने अनुसार कितनी भी पंक्ति में लिख सकते हैं..! 👉Collab करने के बाद Comment box में Done जरूर लिखें,और Comment box में अनुचित शब्दों का प्रयोग न करें..!