.. तुमसे जुड़ने के बाद मुझे लगा था, अब हम कभी अलग नहीं होंगे पर कहते है ना वक्त वो भी कर देता हैं जो मुमकिन नहीं होता हम इस तरह अलग हुए जैसे कभी कहीं जुड़े ही नहीं थे तुम्हे पता हैं तुमसे बिछड़ने के बाद मैं मैं कभी किसी के साथ नहीं जुड़ पाई क्योंकि किसी से जुड़ना का अर्थ होता हैं एक दिन उससे बिछड़ना और किसी से बिछड़ने का दुःख हमेशा किसी से जुड़ने के सुख से ज़्यादा होता हैं इसलिए तुमसे बिछड़ने के बाद मैने खुद को छोड़ दिया हैं ख़ुद को बिखरा हुआ #मेरीग़ज़ल ©S.RaiComefromheart