शुभागमन शुभमंगलम सर्वेश पधारे घर घर मंगलमूर्ति गणेश हैं प्रमुख देव ब्रह्मा विष्णु महेश केवल गजानन्द कहाए प्रथमेश होगा सब शुभ सब मंगल मंगल हमारे घर पधारे अतिथि विशेष। संकट मोचक काटेंगे दुःख क्लेश मिट जाएँगे सबसे ईर्ष्या और द्वेष विनती हमारी भी सुन लो हे शुभेश देना सुख-सौभाग्य के हमें शुभ संदेश माया अपरम्पार तेरी गौरीपुत्र गणेश धूम मची पूजापंडालों की देश विदेश शुभागमन शुभमंगलम सर्वेश पधारे घर घर मंगलमूर्ति गणेश हैं प्रमुख देव ब्रह्मा विष्णु महेश केवल गजानन्द कहाए प्रथमेश होगा सब शुभ सब मंगल मंगल हमारे घर पधारे हैं अतिथि विशेष