बेसब्र है बांध मेरी चाहतों का, तुम्हारी तस्वीर अक्सर ये समझ जाती है, तुम तो पास नहीं होते हमारे, पर तुम्हारी तस्वीरें हमसे बततयाती हैं, प्यार भरे लम्हों की निरूपम यादें, ताज़ातरीन हो जाती है। " साप्ताहिक काव्य प्रतियोगिता " (Post 16) सभी दोस्तों को मेरा प्यार भरा "नमस्कार" 🎀 आप सभी से मेरा निवेदन है शीर्षक को ध्यान में रखते हुए अपनी बहुमूल्य रचनाएं लिखे ।