Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे ख़यालात का उसे बहुत खयाल रहा उस रात चाँद से म

मेरे ख़यालात का उसे बहुत खयाल रहा
उस रात चाँद से मेरा एक अनोखा ही रिश्ता रहा 
कुछ सवालों के ख़ुद ब ख़ुद ज़वाब वो देता रहा 
एक सुनहरी रोशनी से सब कुछ रोशन होता रहा
सुकून की छाव मानो महसूस हो रहीं थीं
मुझे अपनी जिंदगी थोड़ी कम बोझिल लग रहीं थीं 
ना मालूम कौनसी बात थी उस रात के चांद में
अपने आप से ही मिल रहीं थीं मैं अपनी हर बात में

©Latika Sharma (गूँज)
  #Chand #khayalat #raat #NojotoWritingPrompt #nojohindi #nojotoLove #Mood #nojatoquotes #nojato #love