इतनी बेबस है ये दुनिया, कि हैरां है ख़ुदा भी इन खौफ़ के सायों में घबराती है दुआ भी बेमोल मिली थी ये ज़मीन, ये नदियाँ, ये जंगल कितने खुदगर्ज़ हुए हम, हमने बेची है हवा भी इंसानों ने कुदरत को जी भर के है लूटा कोई तो ढूँढ के लाओ जरा लालच की दवा भी ऐसी दहशत है फिज़ाओं में कि दिल डूब रहा है कब सोचा था मिलेगी हमें ऐसी सज़ा भी हर साँस लिए आती है कोई मौत की आहट महफूज़ नहीं अब तो साँसों को हवा भी #बेबस #yqbaba #yqdidi #coronavirus