White (अधूरे ख्वाब) अधूरे ख्वाब की ताबीर हूँ मैं, बहुत जल्दी में हूँ फ़िर भी ताखीर हूँ मैं! बहुत संवारा तेरी हसरत में खुद को, जिसे तुम देख नहीं पाए वो तस्वीर हूँ मैं! बहुत माँगा हूं तुझको अपने रब से, जो कभी खुल नहीं पायी वो तकदीर हूं मैं! तेरी यादों से मैं आज़ाद होकर दुनिया देखूँ, मैं जिससे क़ैद हूं खुद की सनम जंजीर हूँ मैं! बाम ऐ शोहरत की मुझे परवाह नहीं "परवेज़" , जिसे कोई पा नहीं सकता वही जागीर हूँ मैं! ©Written By PammiG #अधूरे_ख्वाब