ओ.. मेरे.. चंदा... लिखते लिखते हुए बस रुक सी जाती हूँ.. बस ये सोचकर.. कहीं आपको किसी बात का बुरा ना लग जाए..?? कहते कहते हुए बस चुप हो जाती हूँ.. बस ये सोचकर.. कहीं आपको मेरी बातों से दिल को ठेस ना पहुँचाए?? सोचते सोचते हुए बस थक सी जाती हूं.. बस ये सोचकर.. कहीं मेरी याद आपको फिर से दुःख ना दे जाए?? #goodwalievening #lalithasai #myworld_mylove मेरे अंदर बहुत सारे अनकही और अनसुनी भावनाएं है.. बहुत सी बातें है.. वो सिर्फ आपको ही कहना है मगर अब पता नहीं क्योँ..?? मौन हो गए है... सब बातें भी भावनाएं भी..