होशवालों को ख़बर क्या बेख़ुदी क्या चीज़ है, इश्क किजे फिर समझिये ज़िन्दगी क्या चीज़ है❤ उनसे मुलाकात क्या हुई, धड़कनें बेताब हो गई, आज जाना प्यार में खूबसूरती क्या चीज़ है ❤ झुकती नज़रों ने सिखाई नज़ाकत की शायरी, धीमे लहज़े ने बताया, तस्सली क्या चीज़ है ❤ होशवालों को ख़बर क्या बेख़ुदी क्या चीज़ है, इश्क किजे फिर समझिये ज़िन्दगी क्या चीज़ है❤ #मुलाकात #प्यार #खूबसूरती #नज़र #लहज़ा ग़ज़ल(Part 1❤) इस शेर में महान ग़ज़ल सम्राट जगजीत सिंह जी 🙏🏻 के प्रसिद्ध ग़ज़ल "होशवालों को ख़बर क्या बेख़ुदी क्या चीज़ है" को आधार मानकर कुछ नया लिखने की कोशिश की है। आशा है पसंद आएगी। ~Nik...jat✓ Lakshmi singh