न जाने कितने दिल टूट जाते हैं, मोहब्बत की राहों में एक दूजे से रूठ जाते हैं, कहते हैं ऊपर वाला जोड़ियां बनाता है, जीवन भर का गठबंधन हो जाता है, पेड़ों की शाखों पर कुछ फूल खिलते हैं , चहचहाते खिलखिलाते रंग खुशियों के मिलते हैं, वहम, गलतफहमीयों का तुफान ऐसा आता है, छूट जाता है घरौंदा, गठबंधन टूट जाता है, संयम ,सहनशीलता सूझबूझ बहुत जरूरी है, यह पक्के धागे हैं नहीं कच्चे रेशम की डोरी है, संगीता वर्मा ✍️✍️ ©Sangeeta Verma #rishteTutjaateHain #gathbandhan #algav