हर कदम तुम्हारे साथ हमको चलना है। तुम्हारे प्यार में ही जीना और मरना है। मांग लोगे जान भी तो, हंस कर दे देंगे हम। कभी कोई शिकवा, शिकायत ना करेंगे हम। खुदा से हर जन्म के लिए, तुमको ही मांगेंगे हम। दे दोगे गर साथ तो, खुदा से भी लड़ जायेंगे हम। एक जिंदगी नहीं, सौ जिंदगी तुम्हारे नाम कर देंगे हम। खुदा की बंदगी से पहले, तुम्हारी बंदगी करेंगें हम। Challenge -21... #collabwithप्रेमलेखन #प्रेमलेखन #हर_कदम_तुम्हारे_साथ 👔- सभी लेखक ज्यादा से ज्यादा कोलब करें । 👔- इस प्रतियोगिता में कोलब आज रात 12 बजे तक कर सकते हैं । 👔- इस प्रतियोगिता का विजेता कल सुबह 9 बजे टेस्टीमोनियल के माध्यम से घोषित किया जायेगा । 👔- सभी लेखक अपनी रचना 72 शब्दों में लिखे । 👔- इस प्रतियोगिता में लाईनों की सीमा नहीं हैं ।