White रुक्मिणी नहीं राधा जैसा प्यार चाहता हूँ किसी की आँखों में अपने लिए इंतज़ार चाहता हूँ लफ्ज़ अक्सर धोखा दे जाते हैं आज के ज़माने में मैं रूह से रूह का इज़हार चाहता हूँ बहुत रह लिया अकेला चाँद की तन्हाई में मैं चाँदनी रात में अपने महबूब का दीदार चाहता हूँ अकड़े रहना मुर्दोँ की पहचान होती हैं उनकी ख़ूबसूरती हमारे चेहरे की मुस्कान होती हैं जो हर सुख और दुःख में मेरा साथ दे अपनी ज़िन्दगी में ऐसा यार चाहता हूँ मन मेरा आवारा हैं , जीवन में प्रभु श्रीराम का सहारा हैं मेरे आसमान का तू ही एक मात्र चमकता हुआ सितारा हैं जिसने खाई कसम मुझे और मेरे परिवार को सँभालने की ऐसी हसीना पर अपना दिल निसार चाहता हूँ ज़िन्दगी और मोहब्बत सिर्फ़ एक बार मिलती हैं दोस्तों मैं अपने महबूब से वफ़ा का करार चाहता हूँ 💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝 🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟 ©Sethi Ji #GoodMorning #Sethiji #30October #Trending #ishq #Zindagi #loveshayari #nojotohindi