Nojoto: Largest Storytelling Platform

बेसबब बिखर जाना तेरा, याद है मुस्कुराना तेरा। ज़

बेसबब बिखर जाना तेरा, 
याद है मुस्कुराना तेरा।

ज़ुल्फ़ों में जड़ी हुई शबनम
गालों पे झटक जाना तेरा।

वो पहलू में आकर बैठना,
शाने पे सर टिकाना तेरा।

पल दो पल मूंह मोड़ना,
पल भर में अपनाना तेरा।

वो मेरी बोरिंग बातों को,
इंट्रेस्टिंग बताना तेरा।

कि तू जिन्हें हासिल नहीं,
कहते हैं अफसाना तेरा।

कब से तेरे सुरूर में हूँ,
अच्छा उतर जाना तेरा।

©Dhruv Sharma #ishq #Shayari #Shayar #ghazal #urdu
बेसबब बिखर जाना तेरा, 
याद है मुस्कुराना तेरा।

ज़ुल्फ़ों में जड़ी हुई शबनम
गालों पे झटक जाना तेरा।

वो पहलू में आकर बैठना,
शाने पे सर टिकाना तेरा।

पल दो पल मूंह मोड़ना,
पल भर में अपनाना तेरा।

वो मेरी बोरिंग बातों को,
इंट्रेस्टिंग बताना तेरा।

कि तू जिन्हें हासिल नहीं,
कहते हैं अफसाना तेरा।

कब से तेरे सुरूर में हूँ,
अच्छा उतर जाना तेरा।

©Dhruv Sharma #ishq #Shayari #Shayar #ghazal #urdu
dhruvsharma1621

Dhruv Sharma

Silver Star
New Creator