ज्ञान के प्रतीक के प्रतीक सिर्फ कांशीराम है. सारे महापुरुष प्रेरणा, प्रभाव सिर्फ कांशीराम है नायकों की सूचियां बहुत है, नायक सिर्फ कांशीराम है. तुलना के दौर में अतुलनीय सिर्फ कांशीराम है. घर बार त्याग संघर्ष की रहा मे, न दाम न ही किसी नाम की तलाश मे. साहब खुद चले साहब की तलाश मे. दुख मे भी अभाव के अभाव सिर्फ कांशीराम है . हर घड़ी नये- नये भाव सिर्फ कांशीराम है. बहुजन के दुखों का एक ऐसा हल दे गये . कर संगठित BSP का निर्माण कर गये... ©anuragbauddh #कांशीराम #जयभीम