Nojoto: Largest Storytelling Platform

सर्पों को स्थान दिया है जिन्होंने अपने गले पे,

सर्पों को स्थान दिया है जिन्होंने अपने गले पे,                     चंद्र और गंगा को अपनी जटाओं में,
 जिस हलाहल को कोई धारण ना कर सका ,
उसको स्थान दिया उन्होंने अपने कंठ में , 
और भूत प्रेतगढ़ को सदैव जो रखते अपने साथ में,
ऐसे हैं मेरे नाथों के नाथ भोले नाथ, 
जाता जो कोई उनकी शरण में ,
वह स्थान पाता सदैव उनके मन में | 

                                          सारिका
@shayari_ek_deewangi #shivbhakt #sawansomvar #sawan #halahal #Saap #chandra #jaishivshambhu
सर्पों को स्थान दिया है जिन्होंने अपने गले पे,                     चंद्र और गंगा को अपनी जटाओं में,
 जिस हलाहल को कोई धारण ना कर सका ,
उसको स्थान दिया उन्होंने अपने कंठ में , 
और भूत प्रेतगढ़ को सदैव जो रखते अपने साथ में,
ऐसे हैं मेरे नाथों के नाथ भोले नाथ, 
जाता जो कोई उनकी शरण में ,
वह स्थान पाता सदैव उनके मन में | 

                                          सारिका
@shayari_ek_deewangi #shivbhakt #sawansomvar #sawan #halahal #Saap #chandra #jaishivshambhu