कहते हैं:- किताबें तो सिर्फ हमें शब्दों को समझना सिखाता हैं पर इस जहां के लोग हमें परिस्थितियों से लड़ना सिखाया हैं भले ही वह हमारा दुश्मन क्यों न हो जरा सा पत्थर से उसे ठोकर क्या लगता वह तो पत्थर को भी गाली दे देता हैं शायद वह भुल जाता हैं कि यह पत्थर ही हमें सम्भलना सिखाता हैं.... ©Hritik Gupta #किताबें #तो #सिर्फ #हमें #पढना #प्यार #इंतजार #Love #Ka