Nojoto: Largest Storytelling Platform

सत्य कहूं मैं जीवन सच या कहो झूठ फिर बोलूं। अपने ज

सत्य कहूं मैं जीवन सच या कहो झूठ फिर बोलूं।
अपने जीवन का संघर्ष कहूं या कहो और कुछ बोलूं।।
मैं शांत चित्त अव्यक्त वाक्य और भाग्य का मारा ।
मैं मनुज का कार्य पथिक न मैं जीवन से हारा।।
हे मुझको अनुभव करने वालो मुझको पथ तुम दिखलाओ।
या फिर कहो मुझसे मैं तुम्हारी आवाज न बन पाऊंगा।।
या कहो मैं व्यस्त बहुत हूं मरने पर मिलने आऊंगा।
ध्यान रहे यदि मानवता के खातिर न तुम आए।।
फिर क्या जीवन क्या अपनापन क्या रिश्ता क्या मानवता।।
हे बंधुओं मैं तुम्हारे साथ की हूं आस करता।
क्या मैं तुम्हारे विश्वास की हूं गलत यह चाह रखता।।
जा रहा हूं यह सोचकर आप करेंगे स्वीकार निवेदन।
आपको अपने भाई का यह आज का अभिनंदन.........

©Sharada Prasad Patel
  #akela #kavita #sayri #motivation quotes #short video #funny short# #beautiful world # girls short

#akela #kavita #sayri #Motivation quotes #short video #Funny short# #Beautiful world # girls short #कविता

340 Views