Nojoto: Largest Storytelling Platform

अगर तुम साथ हो तो, मैं इस ज़माने से भी लड़ जाऊ ते

अगर तुम साथ हो तो, मैं इस ज़माने से भी लड़ जाऊ 
तेरे सारे गम खरीदकर अपनी सारी खुशियां दे आऊं
मगर ऐसा क्यों लगता है मुझे कभी.....
तेरा साथ होते हुए भी तू मेरे पास नहीं है
हम दोनों साथ है मगर वो बात नहीं है
दिल की दूरियां कही इतनी ना बढ़ जाए दरमियान हमारे,
की....
मै अगर आवाज़ दूं कभी तो, तुझे मेरे होने ना होने का अहसास ही नहीं है।

©voice of tales ahsaas
#Love #Feeling #Emotions #Life #poem #Quote
अगर तुम साथ हो तो, मैं इस ज़माने से भी लड़ जाऊ 
तेरे सारे गम खरीदकर अपनी सारी खुशियां दे आऊं
मगर ऐसा क्यों लगता है मुझे कभी.....
तेरा साथ होते हुए भी तू मेरे पास नहीं है
हम दोनों साथ है मगर वो बात नहीं है
दिल की दूरियां कही इतनी ना बढ़ जाए दरमियान हमारे,
की....
मै अगर आवाज़ दूं कभी तो, तुझे मेरे होने ना होने का अहसास ही नहीं है।

©voice of tales ahsaas
#Love #Feeling #Emotions #Life #poem #Quote