Nojoto: Largest Storytelling Platform

White “ निशीथ का दिया “ तुम जलो , जलना तुम्हें ह

White “ निशीथ का दिया  “

तुम जलो , जलना तुम्हें है 
तुम चलो , चलना तुम्हें है 

पथ तुम्हें दुर्गम मिलेंगे
मन तुम्हारा वह छलेंगे 
हारकर रुकना नहीं है 
टूटकर झुकना नहीं है 
जय विजय का प्रण लिए
निर्भीक पग चलना तुम्हें है 
तुम जलो, जलना तुम्हें है।।

दिव्यता का दीप तुम हो
सजग प्रहरी वीर तुम हो
चिर निरंतर जल रहा जो
धर हृदय वह धीर तुम हो
सृष्टि के कल्याण परहित
कठिन पथ चलना तुम्हें है 
तुम जलो, जलना तुम्हें है।।

रोशनी के तुम शिखर हो
तिमिर के शत्रु प्रखर  हो 
हो  रहा जो  रण  अटल 
उस सभ्यता का दीप तुम हो 
घोर  गहवर  इन  तमों  से
लड़ना सदा डटकर तुम्हें है 
तुम जलो , जलना तुम्हें है ।।

©IG @kavi_neetesh
  #GoodMorning  प्रेम कविता देशभक्ति कविताएँ कविताएं कविता कोश हिंदी कविता
“ निशीथ का दिया  “

तुम जलो , जलना तुम्हें है 
तुम चलो , चलना तुम्हें है 

पथ तुम्हें दुर्गम मिलेंगे
मन तुम्हारा वह छलेंगे

#GoodMorning प्रेम कविता देशभक्ति कविताएँ कविताएं कविता कोश हिंदी कविता “ निशीथ का दिया “ तुम जलो , जलना तुम्हें है तुम चलो , चलना तुम्हें है पथ तुम्हें दुर्गम मिलेंगे मन तुम्हारा वह छलेंगे

171 Views