मैं आँखे बंद करूँ तो एक तेरा चेहरा नज़र आए वो महबूब-प्रिय मेरे मुझे तेरे सिवा और कौन भाए ये ज़िन्दगी आसान नहीं अब तो तेरे बिना कट ना पाए मुझे इंतज़ार उस पल का जब लौट कर तू वापस आए कृपया "Caption" को ध्यानपूर्वक पढ़े। आज के शब्द है👉 🌼"महबूब-प्रिय"🌼🌻"Mehboob- Lover"🌻 इन शब्दों पर अपनी रचना लिखें। कृपया पहले ध्यान से "CAPTION" पढ़े और सीखते रहे हमारे साथ उर्दू शब्दों का ज्ञान।