आओ दोस्तो कुछ बात करे, रोज कि परेशानियो को थोडी देर दूर करे तुम कुछ अपनी बाताओ हम भी कुछ अपनी बात करे छोडके उदासी, दामन पकडो हसी का आओ मिलके अपने हसी से हर चेहरे का नूर करे थोडे तुम बढो थोडे हम बढते है सारे रंज दिल से निकाल, अपनी दोस्ती को मशहूर करे dosti