Nojoto: Largest Storytelling Platform

आपको पता है... आजकल लोग depression, sad, अकेलापन,

आपको पता है... 
आजकल लोग depression, sad, अकेलापन, हताश ज्यादा क्यों है? 
पहले क्या होता था जब भी ऐसी कोई situation आती थी तो लोग अपनी family, friends या बड़े बुजुर्गों के पास जाते थे, 
जो अपने कमाये तजुर्बे से जीने का सही सलीका सिखाते थे, 
हर मुश्किल से लड़ने का, उसका सामना करने का तरीका बताते थे... 
पर इसके बजाय आज हम क्या करते है, 
Google में solution ढूढ़ते है, 
'How to keep yourself motivated?'
'How to handle depression and anger?'
'How to keep your mind positive, calm and focused?'
और बाकी कसर YouTube में mood के हिसाब से गाने सुनकर कर लेते है... 

लेकिन उनसे मदद नहीं लेते है जो कई बार हमें हमसे ज्यादा और बेहतर समझते है... 
Machine या Internet पर हम ज्यादा भरोसा करने लगे है जिसे हम जैसा ही कोई ये सब update कर रहा होता है...  #sad #depression #alone #truth #quote #life #fact
आपको पता है... 
आजकल लोग depression, sad, अकेलापन, हताश ज्यादा क्यों है? 
पहले क्या होता था जब भी ऐसी कोई situation आती थी तो लोग अपनी family, friends या बड़े बुजुर्गों के पास जाते थे, 
जो अपने कमाये तजुर्बे से जीने का सही सलीका सिखाते थे, 
हर मुश्किल से लड़ने का, उसका सामना करने का तरीका बताते थे... 
पर इसके बजाय आज हम क्या करते है, 
Google में solution ढूढ़ते है, 
'How to keep yourself motivated?'
'How to handle depression and anger?'
'How to keep your mind positive, calm and focused?'
और बाकी कसर YouTube में mood के हिसाब से गाने सुनकर कर लेते है... 

लेकिन उनसे मदद नहीं लेते है जो कई बार हमें हमसे ज्यादा और बेहतर समझते है... 
Machine या Internet पर हम ज्यादा भरोसा करने लगे है जिसे हम जैसा ही कोई ये सब update कर रहा होता है...  #sad #depression #alone #truth #quote #life #fact