Nojoto: Largest Storytelling Platform

#जब हम बाँट रहे प्रेम मोहब्बत वो थे हमारी रक्षा म

#जब हम बाँट रहे प्रेम मोहब्बत 
वो थे हमारी रक्षा में
उनका प्यार उनकी माटी
बस उनकी ही सुरक्षा में

#दिवानगी उनकी थी ऐसी की
आगोश में उनके खो से गये
देश रहे खुशहाल हमेशा
इसकी खातिर सो तो गये

#पुलवामा मे काला वो दिन था
जिसपर हर भारतीय को गर्व
तन मन धन जीवन भी समर्पित 
आओ मनाएँ ऐसा एक पर्व

#स्नेह का आस्था जहाँ पर 
वहीं तो है पावन प्रतीक
हृदयस्थली से हो मुबारक
प्रेम दिवस मेरे सैनिक

©Raghav Raman #VantinesDay
#जब हम बाँट रहे प्रेम मोहब्बत 
वो थे हमारी रक्षा में
उनका प्यार उनकी माटी
बस उनकी ही सुरक्षा में

#दिवानगी उनकी थी ऐसी की
आगोश में उनके खो से गये
देश रहे खुशहाल हमेशा
इसकी खातिर सो तो गये

#पुलवामा मे काला वो दिन था
जिसपर हर भारतीय को गर्व
तन मन धन जीवन भी समर्पित 
आओ मनाएँ ऐसा एक पर्व

#स्नेह का आस्था जहाँ पर 
वहीं तो है पावन प्रतीक
हृदयस्थली से हो मुबारक
प्रेम दिवस मेरे सैनिक

©Raghav Raman #VantinesDay