Nojoto: Largest Storytelling Platform

काँटे तुम्हारे पथ के बीन लाऊँगी आँशु तुम्हारे,झोली

काँटे तुम्हारे पथ के बीन लाऊँगी
आँशु तुम्हारे,झोली में समैट लाउँगी
गर रुसवा करे तुम्हें ये जमाना 
करना न फिक्र ,जमाने से लड़ जाउंगी 
चाह नहीं मुझे साथ तेरे चलने की
पर परछाई तेरी बन जाऊँगी
हो सके तो एक बार झुक कर देख लेना
तुझमें ही मैं सिमट जाऊँगी
 रोज क़यामत के याद करना एक बार
क़सम खुदा की ,क़यामत से भी लड़ जाऊँगी #NojotoQuote
काँटे तुम्हारे पथ के बीन लाऊँगी
आँशु तुम्हारे,झोली में समैट लाउँगी
गर रुसवा करे तुम्हें ये जमाना 
करना न फिक्र ,जमाने से लड़ जाउंगी 
चाह नहीं मुझे साथ तेरे चलने की
पर परछाई तेरी बन जाऊँगी
हो सके तो एक बार झुक कर देख लेना
तुझमें ही मैं सिमट जाऊँगी
 रोज क़यामत के याद करना एक बार
क़सम खुदा की ,क़यामत से भी लड़ जाऊँगी #NojotoQuote
maya8055429748300

Maya

New Creator