काँटे तुम्हारे पथ के बीन लाऊँगी आँशु तुम्हारे,झोली में समैट लाउँगी गर रुसवा करे तुम्हें ये जमाना करना न फिक्र ,जमाने से लड़ जाउंगी चाह नहीं मुझे साथ तेरे चलने की पर परछाई तेरी बन जाऊँगी हो सके तो एक बार झुक कर देख लेना तुझमें ही मैं सिमट जाऊँगी रोज क़यामत के याद करना एक बार क़सम खुदा की ,क़यामत से भी लड़ जाऊँगी #NojotoQuote