मेरा मानना है इतनी आजादी तो हर लड़के और लड़की को मिलना ही चाहिए कि अगर लड़के को दर्द हो तो वो खुल के रो सकते है और लड़की अगर खुश हो तो वो खुल के हंस सकती है बचपन से ही यही सिखाया जाता है हमें तुम लड़का हो ऐसे नहीं रो सकते और तुम लड़की हो थोड़ा कायदे से हंसा करो आखिर क्यों और कब तक? ©Pratibha Paswan मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स