मै जो कहती हुँ छाती ठोक कर कह दूंगी, जहाँ गलत नही वहाँ नही मै झुकुगी, तेरे गलत इलज़ाम को अब नही सहूंगी, सही हूँ जो मै तो हर बात पर अड़ी रहूँगी। ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_455 👉 छाती ठोकना मुहावरे का अर्थ - उत्साहित होना ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ लिखने के बाद यहाँ Done काॅमेंट करें।