एक सरिता आज शांत हुई कंठ कोकिला आज शांत हुई, भारत ने खोया अनमोल रतन, मधुर ध्वनी अब वीरान हुई, ये सिर्फ नाम नहीं संगीत में, पूरी जिंदगी संगीत के नाम हुई, वो याद आयेगे सुरीले नगमें, माँ की ममता सी प्यारी छवि, आज अनंत की ओर प्रस्थान हुई, देते हैं आपको अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि, इस जग में हुई आपकी भारी क्षति, आकाश में चमकने का हकदार हुई। ©Priya Gour 🕉 शांति 💐 #WeMissyou #LataMangeshkar #6Feb 11:23 #nojotowriters