Nojoto: Largest Storytelling Platform

हिंदू मुस्लिम करते,करते मर जाओ गे लड़ते लड़ते और द

हिंदू मुस्लिम करते,करते
मर जाओ गे लड़ते लड़ते
और देश सभ आमान को
 देखो जाते चढ़ते चढ़ते
और देश यह सोच रहे
कब जाकर चांद पे रहना है
तुम राजनीति में गुम जाते
बस धर्म धर्म ही कहना हैं
जेह नेता कुर्सी ले जाते
तुमने खाली हाथ ही रहना है
जब तक सब एक नी हो सकते
इस देश ने ऐसे रहना हैं

©Aman jassal
  #safar #हिंदू #मुस्लिम #धर्म #अपमान #भारत #Nojoto #nojotofilm #dil #pyar