आज के समय में हमारे समाज में ज्यादातर लोग बुजुर्गों का आदर सम्मान करना भूलते जा रहे हैं और उनके महत्व को तो तनिक भी नहीं समझ रहे हैं पहली बात तो मैं आपको बता दूं की इंसान चाहे कितना भी रूपवान ,धनवान या शक्तिशाली हो लेकिन समय चक्र के कारण वह भी एक न एक दिन बुजुर्ग बन जाता है कहते है की बुढ़ापा जीवन का कटु सत्य होता है और दूसरी बात यह है की बुजुर्ग व्यक्ति के पास मूल्यवान अनुभव, समझ और ज्ञान होता हैं और यह सब कुछ इंसान को केवल अपनी बेशकीमती उम्र खर्च करने के बाद और जीवन में कई संघर्ष करने पर बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने के बाद ही प्राप्त होते हैं इसीलिए हमेशा बड़े बुजुर्गों का आदर सम्मान करें और उनको हमेशा हर तरह से खुश रखें ©"pradyuman awasthi" #बुढ़ापा