Nojoto: Largest Storytelling Platform

White सुबह के कामों से निपट दोपहर में पहला निवाला

White सुबह के कामों से निपट दोपहर में पहला निवाला खाती है वो, फिर घर को करीने से सजाती है वो, लाडो के स्कूल से आते ही सारा लाड़ उड़ेलती है वो, कपड़े बदलवा अपने हाथों से खाना खिलाती है वो, दिन भर की ढेर सारी बातें सुनती-सुनाती है वो, बाहों में समेट लाडो को थोड़ी देर सुलाती है वो....
उसके सोते ही दूजे कामो में लग जाती है वो, शाम को सबकी पसंद बनाती है वो। हौले से प्यार से बिटिया को जगाती है वो, उसके बाल संवार उसे शाम का नाश्ता करा पढ़ाती है वो, खेलने जब जाए तब भाग कर रसोई में जाती है वो, रात के लिए दाल चावल गैस पर रख आटा गूंथ लेती है वो....
पसीने से तरबतर बेटी को सीने से लगा लेती है वो। सब को समय पर खाना खिला रसोई समेट देती है वो, लाडो को कहानियों की चादर ओढ़ा सुला देती है वो, धीमे से उठकर सुबह स्कूल की यूनिफॉर्म इस्त्री करती है वो, उसके जूतों को प्यार से साफ करती है वो।सुबह टिफ़िन की उधेड़बुन में खो जाती है वो..
थककर कभी कभी सोफ़े पर ही सो जाती है वो।रात का खाना अक़्सर भूल जाती है वो।इन सबमें अपनी तकलीफों को भूल जाती है वो, दर्द को अपने मुस्कुराहट से छिपाती हैं वो।बेटी के लिए अकेले ही दुनिया से लड़ जाती है वो।एक औरत का अस्तित्व मिटा बस अब एक माँ कहलाती है वो।

©Rooh_Lost_Soul
  #mothers_day #nojoto #nojotohindi #RoohLostSoul #roohaaniyat🌼