Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्या होती है आश्क़ि ये समझता हूं ये जो तुम आशिक बनन

क्या होती है आश्क़ि ये समझता हूं ये जो तुम आशिक बनने का ढोंग करते हो जहाँ तुम्हे सिर्फ जिस्मो की चाहत होती है और बदनाम कर जाते हो मोह्हबत को अपने नाम से आज मैं क्या होती है मोह्हबत ये तुम को बतलाता हू।
अगर करना हो इश्क़ तो किसी से सच्चे दिल से एकतरफा मोह्हबत कर के देखना। जहाँ तुम्हे एक झूठा मुस्कुराहट लेके चलना पड़ेगा। उसकी यादों में पल पल जलना पड़ेगा। जहाँ हर बार ख़ुद को ख़ुद ही समेट के बिखरना पड़ता है। जहाँ तुम्हे हर पल उसको खो देने का डर सताएगा जो कभी तुम्हारा था ही नही।जहाँ तुम्हे अपने हर एहसासों के लिए एक जलती समसान तैयार रखनी पड़ेगी।ये इश्क़ काँटों से भरा राह है जहाँ नंगे पैरो से चलना पड़ता है हर एक काँटो को ख़ुद ही ख़ुद के जिस्म में पिरोना पड़ता है। अगर करना हो इश्क़ तो किसी से एकतरफा मोह्हबत कर के देखना.…..। #मत_कर_बदनाम_यू_इश्क़_को #onesidedlove #forever #story #nojoto #quotes Arya Kumari Payal Singh deba shah Akanksha Mani Poonam
क्या होती है आश्क़ि ये समझता हूं ये जो तुम आशिक बनने का ढोंग करते हो जहाँ तुम्हे सिर्फ जिस्मो की चाहत होती है और बदनाम कर जाते हो मोह्हबत को अपने नाम से आज मैं क्या होती है मोह्हबत ये तुम को बतलाता हू।
अगर करना हो इश्क़ तो किसी से सच्चे दिल से एकतरफा मोह्हबत कर के देखना। जहाँ तुम्हे एक झूठा मुस्कुराहट लेके चलना पड़ेगा। उसकी यादों में पल पल जलना पड़ेगा। जहाँ हर बार ख़ुद को ख़ुद ही समेट के बिखरना पड़ता है। जहाँ तुम्हे हर पल उसको खो देने का डर सताएगा जो कभी तुम्हारा था ही नही।जहाँ तुम्हे अपने हर एहसासों के लिए एक जलती समसान तैयार रखनी पड़ेगी।ये इश्क़ काँटों से भरा राह है जहाँ नंगे पैरो से चलना पड़ता है हर एक काँटो को ख़ुद ही ख़ुद के जिस्म में पिरोना पड़ता है। अगर करना हो इश्क़ तो किसी से एकतरफा मोह्हबत कर के देखना.…..। #मत_कर_बदनाम_यू_इश्क़_को #onesidedlove #forever #story #nojoto #quotes Arya Kumari Payal Singh deba shah Akanksha Mani Poonam
amankumar5468

Aman Kumar

New Creator